ARIES मेष राशि का राशिफल 21 से 27 अगस्त 2023 तक
स्वास्थ्य HEALTH
मेष राशि की हेल्थ अच्छी रह सकती है और कुछ की लाइफ मैं बच्चों से रिलेटेड गुड न्यूज़ भी आ सकती है यदि किसी की लाइफ में परेशानी है तो वीरवार को किसी को जरूरतमंद व्यक्ति को पीले रंग का भोजन कराने से लाभ होगा।करियर CAREER
आपका कैरियर बढ़िया रहने वाला है परिवार का सपोर्ट मिलेगा डिवाइन एनर्जी भी आपको महसूस हो सकती है कोई आपकी मदद कर सकता है परंतु कोशिश करें कि अपने आस पास ध्यान रखें आपका कोई दिल भी दुखा सकता है आप रविवार को सूर्य को जल देते है तो आपको लाभ होगा।वित्त FINANCE
पैसे के मामले में आपका सप्ताह अच्छा रहने वाला है कोई आपकी तरफ मदद का हाथ बढ़ा सकता है जो भी काम आप शुरू करेंगे उसमें फायदा होगा शुक्रवार को लक्ष्मी माता की पूजा करना और उन्हें गुलाब का फूल अर्पित करना शुभ फल प्राप्ति में मदद करेगा।
प्रेम और संबंध LOVE & RELATIONSHIP
इस सप्ताह पुरानी बातों को सोच कर परेशान हो सकते हैं कुछ लोग ज्यादा आगे तक की सोच सकते है। किसी का रिश्ता बाहर से भी हो सकता है आपको सलाह दी जाती है की पिछला भूल कर आगे बढ़े यदि आप सूर्य को जल देते हैं तो लाभ होगा।
विद्यार्थी STUDENT
किसी की जिंदगी में कोई अच्छी खबर आ सकती है जो पैसों से जुड़ी हो सकती है जिससे आपको लाभ मिल सकता है कुछ लोगों की स्थिति कुछ समस्याओं वाली भी हो सकते हैं आपको सलाह दी जाती है कि अगर उस स्थिति को आप positively solve करते हैं और साथ ही सूर्य को जल देते हैं इससे आपको लाभ होगा।
