What is the Magician Card in Hindi द मैजिशियन टैरो कार्ड का मतलब

What is the Magician Card in Hindi 

The Magician Card - टैरो कार्ड में कार्ड्स को 2 पार्ट में बांटा गया है पहला मेजर अरकाना दूसरा माइनर अरकाना ऊपर हम पहले कार्ड दो फूल के बारे में पढ़ चुके हैं मेजर अरकाना में दूसरा कार्ड द मैजिशियन है इसका नंबर एक सूर्य को बताता है सूर्य की तरह चमकने वाला लीडरशिप क्वालिटी वाला व्यक्ति फिर यह मेजर अरकाना का कार्ड है या नहीं आकाश तत्व नीचे जो नाम लिखा है वह द मैजिशियन यानी जादूगर जो चमत्कार कर सकता है मैजिक यानी जादू चला सकता है फिर इस कार्ड को देखेंगे तो यह है लोक वॉइस बहुत ही पॉजिटिव कार्ड है इसमें सारे तत्व दिए गए हैं कप वाटर एलिमेंट को बताता है पेंट कलर थे एलिमेंट को बताता है वांड फायर एलिमेंट को बताता है स्वोर्ड एयर एलिमेंट को बताता है तो हम कह सकते हैं कि इसमें पांचों तत्व मौजूद हैं यानी पांचों तत्वों का यह व्यक्ति धनी है|

The Magician Card Number -1


What is the Magician Card in Hindi

इसके सिर के ऊपर एक सिंबल है जो इनफाई नाइट एनर्जी को बताता है इसका दिमाग बहुत तेज होगा कब दिमाग का इस्तेमाल करना है कब पैसे का इस्तेमाल करना है कब इमोशन से काम चलेगा कब गुस्सा इस्तेमाल करना है यह व्यक्ति सब कुछ जानता है यानी धन से रिलेटेड रिलेशनशिप से रिलेटेड कैरियर से रिलेटेड सोच से रिलेटेड कोई भी दिक्कत हो यह व्यक्ति उसका हल जल्द से जल्द बता सकता है इसलिए यह जादूगर है अब देखेंगे कि ऊपर भी फ्लावर हैं और नीचे भी फ्लावर्स हैं जब भी नीचे फूल होंगे तो वह ग्रोथ को हरियाली को बताएंगे जिसे वह सेलिब्रेट करेगा यह जिस भी सवाल के लिए यह कार्ड आए जैसे उदाहरण के लिए किसी ने पूछा कि मैं यह काम करने जा रहा हूं तो क्या मुझे करना चाहिए तो उसे कहेंगे कि उसे जल्द से जल्द इस काम को करना चाहिए इसमें उसे तरक्की मिलेगी जिससे वह सेलिब्रेट करेगा ऊपर फ्लावर्स यह बताते हैं कि व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसा होने वाला है जिसको वह उसी के रूप में मनाएगा क्योंकि घर में जब हम कोई सजावट करते हैं तो वह यह बताती है कि कुछ शुभ होने वाला है इसमें व्यक्ति ने एक क्षण पकड़ी हुई है जो उसके अथॉरिटेटिव होने को बताती है और दूसरा हाथ जो बताता है कि यह व्यक्ति किसी को भी कमांड कर सकता है यह एक नंबर का कार्ड है इसमें यह सब क्वालिटी होती हैं यह कार्ड बहुत ही पॉजिटिव है यह किसी भी सवाल के लिए आए तो उत्तर हां में ही होगा और वह काम जरूर करना चाहिए यदि कोई दिक्कत आ रही है तो सूर्य की रेमेडी ईस्ट डायरेक्शन में संडे वाले दिन करने से काम जल्दी होगा
                                 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.