What is the Fool Card in Hindi ' द फूल ' टैरो कार्ड का मतलब



 टैरोट कार्ड में कार्ड को दो पार्ट में डिवाइड किया गया है| एक मेजर अरकाना दूसरा माइनर अरकाना 
मेजर अरकाना में जो पहला कार्ड होता है उसका नाम है द फूल इसमें हम द फूल कार्ड के बारे में चर्चा करेंगे |

What is the Fool Card in Hindi  ' द फूल ' टैरो कार्ड का मतलब 

कार्ड में सबसे पहले देखना चाहिए कि वह किस तत्व यानी किस एलिमेंट का है यह कार्ड स्पेस एलिमेंट यानी आकाश तत्व का है फिर देखना चाहिए कि कार्ड पर नंबर क्या दिया हुआ है 

The Fool Card Number Zero. 

What is the Fool Card in Hindi


द फूल कार्ड पर जीरो नंबर है जिसका अर्थ होता है किसी भी शुरुआत से पहले का नंबर फिर हम देखेंगे इस पर लिखा क्या है, तो इस कार्ड पर लिखा है, द फूल यानी मूर्ख व्यक्ति इस तरह से किसी कार्ड में देखना होता है उसका तत्व उसका अंक और जो उस पर लिखा है पूरा देखने पर उसमें क्या-क्या सिंबलौजी है कार्ड को देखने पर कार्ड पॉजिटिव दिखता है या नहीं नेगेटिव दिखाई देता है तो कार्ड की रीडिंग किस तरह होगी और अगर पॉजिटिव दिखता है तो कार्ड की रीडिंग किस तरह होगी फिर इस पर भी निर्भर करता है कि कार्ड रीडिंग करवाने वाला व्यक्ति क्या पूछ रहा है |उसका सवाल क्या है ?उस पर भी आधारित होता है इस कार्ड में एक कुत्ता बना हुआ है जो इसमें व्यक्ति है उसका पैर पकड़ रहा है कुत्ता जो है अहम को भी दर्शाता है और अच्छे कमपैनियन को भी बताता है अच्छे दोस्त जो उसे गाइड कर रहे हैं या रिश्तेदार जो भी उसके प्रति ईमानदार हैं या उसके वेलविशर हैं |
अब इस कार्ड में एक व्यक्ति है जिसने एक पोटली पकड़ी हुई है और वह एक राह पर चल रहा है तो वह नीचे ना देखकर अपनी धुन में किसी भी चीज की परवाह ना करते हुए आगे चलता जा रहा है आगे एक खाई दिखाई दे रही है जिस और वह बढ़ता जा रहा है फिर इसके कंधे पर एक पोटली है और दूसरे हाथ में एक सफेद फूल है वह अपनी ही धुन में अहम में आगे बढ़ता जा रहा है उसे नुकसान हो सकता है वह खाई में गिर सकता है परंतु फिर भी वह उसे बिना देखे आगे बढ़ रहा है उसके हितेषी उसे गाइड कर रहे हैं रोक रहे हैं आगे जाने से कि आगे खतरा है पर वह अपने ही अहंकार या बेवकूफी में आगे बढ़ रहा है और किसी की नहीं सुन रहा है यह कार्ड जब भी आए तो उस व्यक्ति को संभल कर चलने की सलाह देनी है अपनों की गाइडेंस को सलाह को सुनने को कहना है तब आगे बढ़ने को कहना है केवल अपने आप को समझदार नहीं मानना है| 

                                       Read More: What is the Magician Card in Hindi 

आगे देखेंगे कि एक पोटली है उसके कांधे पर और वह बंधी हुई है बंधी भी पोटली बताती है कि उसके पास हुनर तो है पर वह उसका इस्तेमाल नहीं करता उसे बांधकर उसने अपने पास संभाल कर रखा हुआ है दूसरे हाथ में जब भी फूल होता है तो वह आने वाली किसी अपॉर्चुनिटी को बताता है कोई मौका मिलने वाला है या मिला हुआ है इस कार्ड में सूर्य भी है तो जब भी किसी कार्ड में सूर्य होगा वह बताता है कि जिंदगी में कुछ बढ़िया हो सकता है तरक्की की काफी संभावना है तो जब भी यह कार्ड आएगा तो इसे सजेस्टिव कार्ड मानेंगे और इसे सकारात्मक भी कह सकते हैं क्योंकि यह सकारात्मक दिखाई देता है पर फिर भी सलाह यह बतानी है कि यह व्यक्ति मूर्ख है कि जो मौका इसके जिंदगी में आ रहा है या पहले से ही है यह उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है जो भी व्यक्ति अपनों की सलाह को नहीं मानता तो उसे कहा जा रहा है उसे सलाह माननी चाहिए क्योंकि एक उदाहरण से समझेंगे कि मूर्ख वह नहीं होता जिसका दिमाग काम नहीं करता बल्कि मूर्ख वह होता है जो सब कुछ होते हुए भी उसका इस्तेमाल न कर सके जैसे वह पड़ेगा तो समझ में आएगा दिमाग उसका सही काम करता है या उसे ऐसा घर का माहौल मिला हुआ है जहां वह जो करना चाहता है उसे सब मदद करते हैं लेकिन वह मूर्ख है क्योंकि पैसा दिमाग सपोर्ट सब कुछ है फिर भी करता नहीं सुनता नहीं तो इस कार्ड को इसी तरह समझना है कि सही समय पर सही सलाह मानकर काम करने से सफलता मिलेगी और आगे संभल कर चलने की सलाह दी जाएगी|




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.