1 .Numerology क्या हैं।
Numerology एक बहुत ही आसान तरीका है अपने बारे में या किसी के बारे में भी जानने का इसमें अंको के माध्यम से किसी के भी जीवन के बारे में बताया जा सकता है यह पूरी तरह अंको पर आधारित होता है . Numerology को study of numbers भी कहते हैं।
2. Numerology से हम क्या जान सकते हैं।
Numerology से हम यह जान सकते हैं कि किसी जन्म तारीख या नाम में जो नंबर आते हैं वह उस व्यक्ति को सपोर्ट करते हैं या नहीं कहीं वह नंबर anti तो नहीं है।
3. Numerology हमारे जीवन को कैसे बदल सकती है।
Numerology हमारे जीवन में कई तरीके से प्रभाव डालती है यह जानने के लिए इसमें काफी सारे टूल्स होते हैं जिनकी मदद से हमें पता चलता है कि कैसे जीवन को बदल सकता है या किस तरह हम numbers को खुद के लिए पॉजिटिव बना सकते हैं|
4. जीवन में Numbers का क्या प्रभाव पड़ता है और कैसे पड़ता है|
किसी के भी जीवन में नंबर्स का काफी प्रभाव पड़ता है क्योंकि डेट ऑफ बर्थ में भी अंक होते हैं घर का नंबर भी अंको में होता है मोबाइल नंबर भी अंक में होता है तो इस तरह से हमारे आसपास अंको का बहुत बड़ा प्रभाव है क्योंकि numbers में पावर होती है हर एक नंबर मैं एक vibration होती है और हर नंबर किसी ना किसी planet से कनेक्ट होता है।
5. कौन सा नंबर किस प्लेनेट के बारे में बताता है|
नंबर1Sun यानी सूर्य को बताता है,नंबर 2 Moon यानी चंद्रमा को बताता है। नंबर 3 Jupiter यानी बृहस्पति को बताता है। नंबर 4 यानी राहु को बताता है।नंबर 5 Mercury यानी बुध को बताता है।नंबर 6 Venus यानी शुक्र को बताता है। नंबर 7 केतु को बताता है।नंबर 8 Saturn यानी शनि को बताता है। नंबर 9 Mars यानी मंगल को बताता है|
6. किसी की भी Date of birth में खास नंबर कौन से होते हैं।
किसी भी जन्म तारीख में दो खास नंबर होते हैं पहला जिसे हम मूलांक या Driver number भी कहते हैं, दूसरा भाग्यांक या conductor number भी कहते हैं|
7. मूलांक क्या होता है और यह क्या बताता है
मूलांक हमारे बारे में बताता है कि हम क्या है, हमारे trades के बारे में बताता है, हमारे अंदर क्या power है, कौन सी और किस planet की vibration हमारे ऊपर असर डालती है अथवा इसके नाम से ही पता चलता है कि यह हमें लाइफ में ड्राइव करता है|
8. भाग्यांक क्या होता है और यह क्या बताता है|
भाग्यांक या conductor number को life path number भी कहते हैं, इसे destiny number भी कहते हैं destiny number हमें यह बताता है कि हमारा जन्म किस कारण से हुआ है और किस रास्ते पर चलने के लिए बनाए गए हैं यह भी कह सकते हैं की जीवन का मेन मकसद क्या है क्योंकि हर व्यक्ति के आने का जन्म लेने का एक purpose होता है इसीलिए कहा जाता है कि ड्राइवर नंबर और कंडक्टर नंबर से किसी के बारे में भी काफी कुछ बताया जा सकता है।
9.Driver number कैसे निकालते हैं|
Driver number निकालने के लिए किसी की भी डेट ऑफ बर्थ को पेपर पर लिखना चाहिए उदाहरण के तौर पर (25-6-73) एक डेट ऑफ बर्थ ली है अब यहां पर जो ड्राइवर नंबर है वह है शुरुआत का नंबर यानी 25 इन दोनों को जोड़ने पर जो नंबर आएगा वह होगा 7, यानी यह इस डेट ऑफ बर्थ का ड्राइवर नंबर या मूलांक कहलायेगा, पर यदि किसी का जन्म एक से 9 तारीख के बीच हुआ है तो वह वही रहेगा, double digit मैं होने पर ही calculate करके सिंगल में लाना होता है|
10. Conductor Number या भाग्यांक कैसे निकालते हैं|
Conductor Number या भाग्यांक निकालने के लिए जन्म तारीख के सभी Numbers को जोड़ लेते हैं जैसे(25-6-1973) मैं(2+5+6+1+9+7+3) इन सब को जोड़ने पर 6 आएगा, दी हुई जन्म तारीख का कंडक्टर नंबर 6 हुआ। इस तरह कंडक्टर नंबर निकालना काफी आसान है|
11.Compatibility क्या होती है|
जो मूलांक और भाग्यांक हैं वह आपस में एक दूसरे के साथ Compatible है भी या नहीं, आपस में दोस्त हैं, दुश्मन है या सम है ना दोस्त ना दुश्मन, इसे जानने के लिए planets को जानना आवश्यक है। कई बार देखा जाता है कि किसी का मूलांक और भाग्यांक आपस में Compatible ना होने के कारण व्यक्ति को जीवन में काफी struggle करना पड़ता है। कई बार तो व्यक्ति जीवन में बहुत महंती होने के बावजूद successful नहीं हो पाता।
12. Anti Numbers क्या होते हैं|
Anti Numbers का अर्थ है जिन नंबर्स के प्लैनेट्स की आपस में नहीं बनती या वह एक दूसरे के साथ compatible नहीं होते जैसे:- 1 और 8 क्योंकि एक सूर्य का और 8 शनि का नंबर है और इसी तरह दूसरा example है 3 और 6 का, किसी की जन्म तारीख में मूलांक और भाग्यांक इनमें से कोई है तो रेमेडी की हेल्प से उन्हें positive किया जा सकता है।