What is the Empress Card meaning in Hindi
टैरो कार्ड में 8 को दो पार्ट में डिवाइड किया गया है पहला मेजर अरकाना दूसरा माइनर अरकाना। मेजर अरकाना के कार्ड 22 होते हैं इसमें हम चौथे कार्ड की बात करेंगे जिसका नंबर है 3, यानी जुपिटर का नंबर बृहस्पति का नंबर यह कार्ड मेजर अरकाना का है इसलिए यह स्पेस एलिमेंट का कार्ड हुआ।The Empress Card Number 3
इसमें एक फीमेल एक बढ़िया से थ्रोन पर बैठी है और रानी जैसी लग रही है, हाथ में एक छठ पकड़ी हुई है जो यह बताती है कि यह अथॉरिटेटिव है। इसे जो अथॉरिटी मिली हुई है उसे यह बहुत अच्छे से निभा सकती हैं। दूसरा यह बिल्कुल आराम से बैठी है इसलिए कह सकते हैं कि यह कम मेहनत में ज्यादा प्राप्त करती है इसके पीछे काफी हरियाली है तो जो ग्रीनरी होती है वह ग्रोथ को बताती है यानी इसकी लाइफ में ग्रोथ बहुत इजी होती जाएगी। दूसरी ओर बहता हुआ पानी है जो यह बताता है कि बिना किसी रूकावट के काम बनते जाएंगे काम बनते जाएंगे। नीचे इस कार्ड में खड़ी फसल है जिसका मतलब है यह कार्ड किसी भी चीज के लिए आएगा तो कहेंगे की रिजल्ट उस काम का बहुत ही जल्दी मिलेगा। क्योंकि यह कार्ड जुपिटर का है तो यह हमेशा क्रिएटिविटी को बताता है इस व्यक्ति को जिसके लिए भी यह कार्ड आया है उसे अपनी क्रिएटिविटी का यूज करना चाहिए। इसमें नीचे एक दिल बना हुआ है जो प्यार रिलेशनशिप को बताता है या अगर किसी की शादी नहीं हुई है और यह कार्ड आ जाए इसका मतलब है उसकी शादी जल्दी हो जाएगी। बृहस्पति के कार्ड को अच्छे लाइफ पार्टनर का कारक भी माना जाता है। नीचे एक और सिंबल दिया हुआ है जोकि प्लस का साइन है जिससे कंस्ट्रक्शन के लिए माना जाएगा। यदि कोई व्यक्ति कंसीव नहीं कर पा रहा है और यह कार्ड निकल कर आए तो इसे बहुत ही पॉजिटिव कार्ड कहेंगे। ऐसे में बृहस्पति की रेमेडी करते ही उन्हें संतान की प्राप्ति हो जाएगी ऐसा बताएंगे। इस तरह क्या सकते हैं यह कार्ड बहुत ही पॉजिटिव कार्ड है|